गणित ज़िन्दगी का
स्कूल में मुझे गणित नहीं था भाता
शायद इसलिए नहीं था आता
या फिर गणित मुझे नहीं था आता
शायद इसलिए नहीं था भाता
मेरे दिमाग में अंकों से बहशत छा जाती
आंकड़ों के सामने दिमाग की बत्ती बंद हो जाती
मेरी माँ का गणित था बहुत अच्छा
मेरे लिए उनकी ऊन का उलझा लच्छा
वह रात को अक्सर मुझे गणित पढ़ाती
गणित से तो मुझे दिन में भी नींद आ जाती
एक एक प्रश्न को वो स्लेट पर समझाती
जो स्लेट पर से मिटते ही दिमाग से मिट जाती
कई प्रश्न मुझे कभी समझ नहीं आए
समझ नहीं आया कि ऐसे प्रश्न ही क्यों उठाये
जैसे, "कि एक टैंक भरता है
पर एक नल टपकता है
तो कितने वक़्त में वह
टैंक खाली करता है'
अरे टैंक है भरना
तो खाली क्यों करना
पानी बचाओ नल बदलवाओ
इन बेवज़ह प्रश्नों से बच्चों को बचाओ
खैर गिरते पड़ते लड़खड़ाते
हम बड़े तो हो गए गणित से टकराते
आज भी अंकों में उलझ हैं जाते
साधारण समीकरण ही समझ पाते
सब्ज़ी की दूकान पर मन है हड़बड़ाता
जब काँटा 420, 140 जैसे आँकड़े दिखाता
"भैया सिर्फ एक किलो, आधा किलो या फिर एक पाव"
क्योंकि उतना ही समझ आता है मोल भाव
दर्जन डेढ़ दर्जन का भी हिसाब है आसान
पर लौकी और गोभी करती है परेशान
अनुमान से ढूँढो तो शायद मिल जाये दूजा
ठीक एक दो किलो का पपीता और ख़रबूज़ा
आँकड़े ही आँकड़े, चाहे कुछ भी कर लें
जिंदगी ने नंबरों का जाल है बिछाया
फोन नंबर, बैंक नंबर, कंस्यूमर नंबर
पिन नंबर, डिन नंबर, अब आधार भी आया
रो धो के कैसे भी जीवन का गणित चलाया
क्योंकि गणित से पीछा कौन छुड़ा पाया ।।
स्कूल में मुझे गणित नहीं था भाता
शायद इसलिए नहीं था आता
या फिर गणित मुझे नहीं था आता
शायद इसलिए नहीं था भाता
मेरे दिमाग में अंकों से बहशत छा जाती
आंकड़ों के सामने दिमाग की बत्ती बंद हो जाती
मेरी माँ का गणित था बहुत अच्छा
मेरे लिए उनकी ऊन का उलझा लच्छा
वह रात को अक्सर मुझे गणित पढ़ाती
गणित से तो मुझे दिन में भी नींद आ जाती
एक एक प्रश्न को वो स्लेट पर समझाती
जो स्लेट पर से मिटते ही दिमाग से मिट जाती
कई प्रश्न मुझे कभी समझ नहीं आए
समझ नहीं आया कि ऐसे प्रश्न ही क्यों उठाये
जैसे, "कि एक टैंक भरता है
पर एक नल टपकता है
तो कितने वक़्त में वह
टैंक खाली करता है'
अरे टैंक है भरना
तो खाली क्यों करना
पानी बचाओ नल बदलवाओ
इन बेवज़ह प्रश्नों से बच्चों को बचाओ
खैर गिरते पड़ते लड़खड़ाते
हम बड़े तो हो गए गणित से टकराते
आज भी अंकों में उलझ हैं जाते
साधारण समीकरण ही समझ पाते
सब्ज़ी की दूकान पर मन है हड़बड़ाता
जब काँटा 420, 140 जैसे आँकड़े दिखाता
"भैया सिर्फ एक किलो, आधा किलो या फिर एक पाव"
क्योंकि उतना ही समझ आता है मोल भाव
दर्जन डेढ़ दर्जन का भी हिसाब है आसान
पर लौकी और गोभी करती है परेशान
अनुमान से ढूँढो तो शायद मिल जाये दूजा
ठीक एक दो किलो का पपीता और ख़रबूज़ा
आँकड़े ही आँकड़े, चाहे कुछ भी कर लें
जिंदगी ने नंबरों का जाल है बिछाया
फोन नंबर, बैंक नंबर, कंस्यूमर नंबर
पिन नंबर, डिन नंबर, अब आधार भी आया
रो धो के कैसे भी जीवन का गणित चलाया
क्योंकि गणित से पीछा कौन छुड़ा पाया ।।
No comments:
Post a Comment